नीरज पाण्डेय के निर्देशन में बनी फिल्म एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी बाक्स आॅफिस में धूम मचा रही है। इसका अंदाजा किसी को नही था कि यह फिल्म रीलीज होने के चैथे दिन ही 75 करोड़ रूपये की कमाई कर लेगी।
फिल्म रीलीज के पहले दिन शुक्रवार को 20 करोड़, शनिवार को 21 करोड़, रविवार को 24 करोड़ और मंगलवार को यह 75 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर गयी। इस तरह यह फिल्म शुरूवाती चैथे दिनों में ही कई बड़े सुपरस्टार के फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म के रिकार्ड की बात करें तो यह फिल्म ओपेनिंग की कमाई में दूसरे नंबर पर पहुुंच गयी।
इससे पहले ईद पर रीलीज हुई सलमान खान की ‘सुल्तान’ फिल्म अपने शुरूवाती तीन दिन में 180 करोड़ कमाई की थी।
इस फिल्म को उत्तर प्रदेश सरकार ने कर मुक्त कर दिया है। फाॅक्स स्टार स्टूडियों व अरूण पाण्डेय द्वारा निर्मित बायोपिक ‘एम एस धोनी’: द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह, कियारा अड़वानी, दिशा पटवानी व अनुपम खेर मुख्य किरदार निभा रहें हैं।
फिल्म के नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि फिल्म में धोनी की अनकही कहानी दिखाई गयी होगी। किक्रेट मैदान में धोनी के कारनामोें से सब किक्रेट प्रेमी परिचित है लेकिन धोनी का ‘माही’ बनने का सफर की जानकारी कम ही जानते है।
इसी को नीरज पाण्डेय ने फिल्म का रूप दे दिया है। फिल्म में धोनी की जद्दोजहद को बखूबी दर्शाते हुए कई ऐसे छोटे-छोटे दृश्य फिल्म को प्रभावी बना रहें है।
माही के दीवानों के लिए यह एक सौगात है। फिल्म के टाईटल के अनुसार यहां माही की जिंदगी की कई अनकही, अनसुनी बातें आपके दिल से भी साझा करने लगें गे।
कैप्टन कूल कहलाने वाले महेन्द्र सिंह धोनी के अंडरडाग अंदाज, उनकी सहनशीलता और निर्णय लेने वाली क्षमता को निर्देशक नीरज पाण्डेय ने पर्दे पर हूबहू दिखाया है। लोगों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है।
|
Comments: