भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 178 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ भारत आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर वन पर पहंुची। पाकिस्तान को नंबर वन की रैंकिंग से हटा दिया।
दूसरी इनिंग में टीम इंडिया 263 रन पर आलआउट हो गयी। जिसमें सबसे ज्यादा योगदान रोहित शर्मा ने नौ चैके और दो छक्के की मदद से 82 रन का योगदान दिया। कप्तान विराट कोहली सात चैके की मदद से 45 रन बनाए और पूरे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिद्धमान साहा ने छः चैके की मदद से 58 रन बनाकर नाॅटआॅउट रहें।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2.0 से मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर लिया है। कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान में दूसरे टेस्ट मैच के चैथे दिन न्यूजीलैंड के सामने 376 रन का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 197 रन पर ही सिमट गयी।
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बोल्ट ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में कीवी बल्लेबाज 197 रन पर पूरी टीम पावेलियन लौट गयी। कीवी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा योगदान टीएम लाथम आठ चैके की मदद से 74 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों की कमर तोड दी।
भारत की तरफ से आर अश्विन, जडेजा व समी ने तीन-तीन विकेट लिये और विनय कुमार ने एक विकेट लिए। इस एतिहासिक जीत के बाद टीम नंबर वन रैकिंग में शुमार हो गयी। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में खेले गए इस टेस्ट के दोनों पारियों में नाबाद अद्धशतकीय बल्लेबाजी के लिए रिद्धिमान साहा को मैन आॅफ द मैन चुना गया।
बता दें कि टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर 250 वां मैच खेल रही थी। अगर टेस्ट रिकार्ड मामले में दोनों टीमों को देखा जाए तो टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर भारी रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक 55 टेस्ट मैच खेले गए है। जिसमें टीम इंडिया 19 और न्यूजीलैंड 10 मैच ही पर ही विजय पायी है जब कि 26 मैच ड्राॅ रहेें है।
|
Comments: