पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे सिंगापुर के प्रधानमंत्री लुंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने अपने समकक्ष लुंग का बडी गर्मजोशी से स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, एशियाई दोस्ती की गर्मजोशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लुंग से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की।
मोदी और ली दोनों पक्षों के बीच कई क्षेत्रों में समझौतों हुए और द्विपक्षीय वार्ता भी हुयी। दोनो देशों ने एक दूसरे को वैश्विक पटल पर सहयोग करने की प्रतिबद्वता दोहराई है।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लुंग ने इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी और विदेश निति में भारत की कई नितियों के समर्थन की की बात कहा था।
प्रवक्ता स्वरूप ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था, ’पूर्वी देश के सम्मानित अतिथि की पहली मुलाकात। सुषमा स्वराज ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग से नई दिल्ली में मुलाकात की। ’
प्रधानमंत्री लुंग बुधवार को राजस्थान के उदयपुर के लिए रवाना होंगे। इससे पहले बुधवार को ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान लुंग सिंगापुर के नीतियों पर भी चर्चा करेंगे।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत के दौरे पर आया हैै। इस प्रतिनिधिमंडल में व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस.ईश्वरन, कार्यवाहक शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ रक्षाराज्य मंत्री ओंग ये कुंग, वरिष्ठ राज्यमंत्री, रक्षा एवं विदेशी मामलों के मंत्रालय के मंत्री मोहम्मद मालीकी बिन ओस्मान और संसद सदस्य डेनिस फुआ और विक्रम नायर शामिल हैं।
(श्रोतः आईएएनएस)
|
Comments: