मेड्रिड, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पेन के फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने कहा कि उन्हें क्लब के कोच जिनेदिन जिदान गर्व है। पेरेज ने पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को स्पेनिश फुटबाल क्लब का एक दिग्गज करार दिया।
रियल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पेरेज ने क्लब की 'जनरल असेम्बली ऑफ मेंबर्स' के दौरान अपने भाषण में कहा, "रियल की छवि का प्रतीक हैं जिदान। एक खिलाड़ी के तौर पर यूरोपीय चैम्पियन, एक सहायक कोच के तौर पर यूरोपीय चैम्पियन और अब एक मुख्य कोच के तौर पर यूरोपीय चैम्पियन।"
पेरेज ने कहा, "मैं आपको एक बात बता दूं कि रियल के अध्यक्ष के तौर पर किए गए जिन फैसलों से मुझे संतोष हुआ, उनमें एक फैसला था क्लब के मुख्य कोच के तौर पर जिदान से करार।"क्लब के स्ट्राइकर रोनाल्डो के बारे में पेरेज ने कहा, "वह रियल के दिग्गजों और फुटबाल के इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।"
--आईएएनएस
|
Comments: