सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में रविवार शाम को एक आत्मघाती विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बोंधेरे जिले के कमिश्नर कासिम अब्दुल्लाही के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर ने बोंधेरे जिले में दलजिर्के दहसून स्मारक के पास एक ढाबे के बाहर विस्फोटकों से भरी आपनी कार में विस्फोट कर दिया।
अब्दुल्लाही के मुताबिक, "दलजिर्के दहसून एक लोकप्रिय स्थान है।"पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह बहुत ही विध्वंसक विस्फोट था।एक प्रत्यक्षदर्शी हसन शिरे ने बताया, "हमने दलजिर्के के पास विस्फोट की आवाज सुनी। हर कोई यहां-वहां भाग रहा था और हमने सुना कि यह कार बम विस्फोट था।"अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
--आईएएनएस
|
Comments: