लंदन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के सबसे सफल हास्य लेखक जिमी पेरी का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। एक वेबसाइट मिरर डॉट को डॉट यूके के अनुसार, पेरी टीवी धारावाहिक 'डैड आर्मी', 'इट एं'ट हाल्फ हॉट मम' और 'हाई-डी-हाई' के लिए मुख्य रूप से जाने जाते थे।
वह कुछ समय से बीमारी थे। रविवार को घर में ही उनका निधन हो गया।द्वितीय विश्वयुद्ध शुरू होने पर पेरी एक अंशकालिक रक्षा बल, होम गार्ड में शामिल हो गए थे। साल 1941 में उन्हें सेना में भर्ती किया गया और उन्होंने मनोरंजन मंडली में सेवा दी, जो सुदूर पूर्व में तैनात ब्रिटिश सैनिकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करती थी।युद्ध के बाद पेरी एक अभिनेता के रूप में प्रशिक्षित हो गए थे और अवकाश शिविरों में एक मनोरंजन करने वाले के रूप में और टेलीविजन व थिएटरों में एक मनोरंजक कलाकार के तौर पर काम किया।वह अपने पीछे अपनी संगिनी कॉस्ट्यूम डिजाइनर मेरी हसबैंड को छोड़ गए हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: