सूरत, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री बिपाशा बसु और ऐसिड हमले की पीड़ित रेशमा कुरैशी सूरत में आयोजित डिजिटल सूरत कोट्योर शो में डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए रैंप पर उतरीं। बिपाशा और रेशमा ने अर्चना के 'ऑल ब्यूटी इनक्ल्यूजन' और 'मेक लव नॉट स्कार्स' की पहल का समर्थन किया।
डिजिटल सूरत कोट्योर शो के पहले संस्करण का आयोजन रविवार को सूरत में हुआ।अर्चना के नए परिधान संग्रह में ग्लैमर का तड़का भी नजर आया। एक बयान में कहा गया कि उनके संग्रह में रुद्र डिजिटल सोल्यूशन का डिजिटल प्रिंट भी शामिल रहा।बिपाशा ने कहा, "अर्चना के लिए एक बार फिर रैंप पर चलना काफी मजेदार रहा। मुझे लगता है कि उनका परिधान संग्रह काफी बेहतरीन है। मैं इस पहल का समर्थन करके और इस रैंप पर रेशमा के साथ चलकर भी काफी खुश हूं। वह आत्मविश्वासी हैं और महिलाओं को प्रेरित करने का शानदार काम कर रही हैं। वह एक प्रेरणा हैं।"इस पहल के बारे में अर्चना ने कहा, "मुझे लगता है कि सुंदरता को एक बने बनाए खांचे में फिट कर दिया गया है। मेरी कोशिश है कि डिजिटल सूरत कोट्योर शो के जरिए इस तरह की सोच में बदलाव हो। सुंदरता को सभी को समाहित करने वाला (ऑल ब्यूटी इनक्ल्यूजन) विचार होना चाहिए। फिर चाहे यह शारीरिक खासियत वाली मॉडल हों या फिर एसिड हमले की शिकार रेशमा। ये सभी महिलाएं सही मायनों में सुंदर हैं।"
--आईएएनएस
|
Comments: