मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| जीवन की वास्तविकता और गंभीर विषयों पर फिल्म बनाने वाले फिल्मकार शूजीत सरकार का कहना है कि उनकी योजना भविष्य में रोमांटिक फिल्म बनाने की है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मुझे खुद को इस बात का यकीन नहीं दिलाना है कि मैं भविष्य में प्रेम कहानी वाली फिल्म बनाऊंगा, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं जरूर इसे बनाऊंगा। मैंने जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म बानने की योजना बनाई है, लेकिन इसकी घोषणा बाद में करूंगा।"
हालांकि, फिल्म 'पीकू' के निर्माता ने कहा कि प्रेम कहानी की अपेक्षा उन्हें गंभीर किस्म की फिल्में आसानी से मिलती हैं।फिल्मकार के मुताबिक, "जज्बात एक संवेदनशील विषय है और जब आप एक रिश्ते की पवित्रता को पर्दे पर दर्शाते हैं तो इसे लेकर सावधानी बरतनी पड़ती है।"यह पूछे जाने पर कि वह किसे अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि वह रणबीर कपूर या वरुण धवन, दीपिका या आलिया इन सबके साथ काम करना चाहते हैं।
'पिंक' की सफलता से बुलंदियां छूने वाले फिल्मकार ने कहा कि वह इस फिल्म को मिले प्यार से अभिभूत हैं।सरकार के मुताबिक, "'नहीं का मतलब नहीं' वाक्य बहुत दमदार था और लोगों ने इस तथ्य को स्वीकार किया है। मैं अपनी फिल्म को तब सफल समझता हूं जब लोग इसे सिर्फ पैसे के मामले में नहीं, बल्कि इसे दिल से स्वीकार करते हैं।"उन्होंने कहा, 'पिंक' मेरे लिए खास है। यह अश्विसनीय है कि एक ही समय पर 'पिंक' सिनेमाघर में चलने के साथ ही टेलीविजन पर भी दिखाई जाएगी।"
--आईएएनएस
|
Comments: