कुआलालम्पुर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी करियर का पहली पीजीए टूर खिताब जीतने से चूक गए।
सीआईएमबी क्लासिक मीट के अंतिम राउंड में रविवार को वह पार स्कोर हासिल कर सके। लाहिड़ी का ओवरऑल स्कोर 19 अंडर 269 रहा और वह अमेरिका के डेरेक फाथायूर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
अमेरिका के ही जस्टिन थॉमस ने अंतिम राउंड में 8 अंडर 64 का स्कोर किया और 23 अंडर 265 के ओवरऑल स्कोर के साथ खिताब जीतने में सफल रहे। जापान के हिडेकी मात्सुयामा 20 अंडर का ओवरऑल स्कोर कर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे।लाहिड़ी के लिए दिन की शुरुआत बेहद खराब रही।
तीसरे ही होल पर वह डबल बोगी लगा बैठे। पार-5 वाले इस होल पर वह नौ शॉट में पुट हासिल कर पाए। हालांकि अगले ही चौथे होल पर बर्डी और पांचवें होल पर ईगल लगाकर उन्होंने अच्छी वापसी की। लेकिन छठे होल पर वह भी से शॉट चूक गए।मध्यांतर तक उनका स्कोर 1 ओवर चला गया था।
मध्यांतर के बाद लाहिड़ी ने बेहद सजगता और संयम के साथ खेला। आफ्टर नाइन पर वह सिर्फ एक बर्डी हासिल कर सके, हालांकि एक भी शॉट नहीं चूके।हालांकि लाहिड़ी ने टूर्नामेंट से 406,000 डॉलर की इनामी राशि अपने नाम करते हुए एशियन ऑर्डर ऑफ मेरिट में लंबी छलांग लगाई, जहां अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में गगनजीत भुल्लर 3 अंडर 285 के ओवरऑल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 56वें और एस. एस. पी. चौरसिया 2 ओवर 290 के ओवरऑल स्कोर के साथ 71वें स्थान पर रहे।
--आईएएनएस
|
Comments: