बीजिंग, 24 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ताइवान की कुओमिंतांग (केएमटी) पार्टी की नेता हुंग शिउ-चू व्यापक प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन का दौरा करेंगी। वह 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक चीन में रहेंगी।
ताइवान के विदेशी मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता एन फेंगशान ने कहा कि इस दौरान हुंग नानजिग और बीजिंग का दौरा करेंगी। उनके कार्यक्रमों पर अभी चर्चा हो रही है।
--आईएएनएस
|
Comments: