बाकू, 23 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने शनिवार को कहा कि कच्चे तेल के उत्पादन पर नियंत्रण के लिए तेल उत्पादक देशों के संघ ओपेक और अन्य देशों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने यहां अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही। मडुरो पहली बार अजरबैजान के आधिकारिक दौरे पर आए हुए हैं।
मडुरो ने कहा, "हम तेल उत्पादन में सुधार और इस संबंध में एक सौदे पर हस्ताक्षर करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।"उन्होंने कहा, "मेरा विश्वास है कि संबद्ध समझौते पर बहुत ही जल्द ही सहमति बनेगी और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।"
उन्होंने बताया कि इससे स्थिरता, निवेश, स्थाई उत्पादन और नए तेल की कीमत फॉर्मूले की अवधि का मार्ग प्रशस्त होगा।मडुरो ने कहा, "सवाल यह है कि क्या वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिरता के लिए प्रति बैरल 20 से 30 अमेरिकी डॉलर स्वीकार्य है? तेल क्षेत्र में निवेश पर्याप्त नहीं है। कई साल पहले तेल की कीमत 150 डॉलर प्रति बैरल थी, जो सही नहीं थी।"
--आईएएनएस
|
Comments: