लॉस एंजेलिस, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेत्री एंजेलिना जोली के बच्चे अदालत में अभिनेता ब्रैड पिट से तलाक की प्रक्रिया के संबंध में उनकी रणनीति की दिशा तय कर रहे हैं।
अभिनेत्री ने यह भी फैसला किया है कि ब्रैड पिट के साथ तलाक लेने के दौरान वह बच्चों की खातिर 'आक्रामक तलाक रणनीति' नहीं अपनाएंगी।
पिट (52) से अलगाव की घोषणा करने के बाद से जोली (41) ने लगातार इस बात की पुष्टि की है कि उनके छह बच्चे उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं।वेबसाइट 'हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि सार्वजनिक तौर पर जनता की नजर में खराब छवि बनने के बाद अभिनेत्री ने तलाक को लेकर आक्रामख रूख अपनाने का विचार त्याग दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, "वह ब्रैड से जुड़े इस सच्चाई का पर्दाफाश करना चाहती थीं कि वह उतने प्यारे और मासूम नहीं है, जैसा उनके प्रशंसक सोचते हैं। लेकिन, उन्हें अपने करीबियों और परिवार से तीखी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद नहीं की थी।
एंजेलिना के विश्वसनीय सलाहकारों ने अलगाव और तलाक के दौरान उनसे नरमी बरतने का अनुरोध किया है।"सूत्र ने यह भी बताया कि अभिनेत्री के करीबी लोगों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि अगर वह ब्रैड के प्रति आक्रामक रवैया बरकरार रखती है तो सबसे ज्यादा उनके बच्चों को नुकसान होगा, जिनकी वह परवाह करती हैं। उनका मुख्य लक्ष्य अपने बच्चों की संरक्षा है।जोली ने अपने बच्चों के संरक्षण की मांग करते हुए पिट से मतभेदों का हवाला देकर 19 सितंबर को तलाक की अर्जी दाखिल की थी।
--आईएएनएस
|
Comments: