नई दिल्ली, 23 अक्टूबर: दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आवासीय परिसर में चोरी के मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान गाजियाबाद के करेहदा गांव के गौरव (26), द्वारका के मधु विहार निवासी करन यादव (26) दिल्ली के पालम कॉलोनी निवासी मोहित कुमार (18) के रूप में की गई है। इन तीनों को शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपायुक्त ईश्वर सिंह ने आईएएनएस को बताया कि हम लोगों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।
जब वे द्वारका पहुंचे तो हमारी टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया।सिंह ने कहा, "इससे जुड़े एक अन्य आरोपी विक्रम मुन्ना की भूमिका की जांच की जा रही है।
"पुलिस के मुताबिक, छह लैपटॉप, एक आई-पॉड, आठ मोबाइल फोन, एक किंडल ई-बुक रीडर, एक डीवीडी राइटर, एक मोटरसाइकिल, एक नकली पिस्तौल, सोने की सात चेन और सात सेट सोने के गहने इनके पास से बरामद किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान तीनों ने जेएनयू आवासीय परिसर में कई चोरियों में संलिप्त होने का खुलासा किया है।
--आईएएनएस
|
Comments: