बुखारेस्ट, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| रोमानिया के टेनिस संघ (एफआरटी) ने इली नासतासे को फेड कप में स्सिा लेने वाली अपनी महिला टीम का कप्तान चुना है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, एफआरटी ने कहा कि इस टीम के जरिए रोमानियाई टेनिस मूल्यों पर ध्यान केंद्रित करने की योजना के तहत यह नियुक्ती की गई है।
अब तक रोमानिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ी माने जाने वाले 70 वर्षीय इली की टीम का पहला मुकाबला 11 फरवरी को बेल्जियम के खिलाफ होगा।एलिना सेर्सेल को टीम के कोच पद पर बनाए रखा है। फेड कप के लिए एफआरटी की महिला टीम में विश्व की चौथी वरीतया प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप, इरीना बेगु, मोनिका निकुलेस्कु, रालुका ओलारु और आंद्रिया मितु हैं।इली 1997 से 2008 के दौरान एफआरटी के अध्यक्ष थे और उन्होंने 1994 में हुए डेविस कप में पुरुष टीम की भी कप्तानी की थी।
--आईएएनएस
|
Comments: