बार्सिलोना (स्पेन), 22 अक्टूबर: ब्राजील के स्ट्राइकर नेमार डी सिल्वा का क्लब के साथ करार 30 जून, 2021 तक बढ़ गया है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, खिलाड़ी ने शुक्रवार को अभ्यास सत्र से पहले क्लब के साथ अपने नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
इस करार के दौरान बार्सिलोना अध्यक्ष जोसेप मारिया बोर्टमेयू, खेल उपाध्यक्ष जोर्डी मेस्ट्रे, बोर्ड के सदस्य जेवियर बोर्डास, तकनीकी सचिन रॉबर्ट फर्नादेज, कार्यकारी निदेशक ऑस्कर ग्राउ और पेशेवर खेल निदेशक अल्बर्ट सोलेर शामिल थे।
नेमार के नए अनुबंध के तहत इसमें पहले साल में 20 करोड़ यूरो (21.75 करोड़ डॉलर) का एक 'टर्मिनेशन क्लॉज' शामिल है, वहीं दूसरे साल में यह क्लॉज 2.2 करोड़ यूरो का और अगले तीन सत्रों के लिए इसकी कीमत 25 करोड़ यूरो होगी।
--आईएएनएस
|
Comments: