फातोरदा (गोवा), 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के 13 सदस्यीय दल और स्थानीय आयोजन समिति ने जांच-पड़ताल के बाद गोवा में अगले साल होने वाले अंडर-17 फुटबाल विश्व कप के मैचों के आयोजन को हरी झंडी दिखा दी। स्थानीय आयोजन समिति और फीफा के विशेषज्ञों ने गेवा के आयोजन स्थल की सुविधाओं पर संतुष्टि जताई है।
टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेप्पी ने आयोजन स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और कहा, "गोवा एएफसी अंडर-16 टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है, जिससे उसे उच्च स्तरीय ढांचा खड़ा करने में मदद मिली। इसी के कारण हमने इसे फीफा अंडर-17 विश्व कप-2017 की मेजबानी देने का फैसला किया।
"उन्होंने कहा, "अब समय है कि फीफा अंडर-17 विश्व कप को बिना बाधा आयोजित करने के लिए तैयारियों पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाए।"गोवा के खेल मंत्री रमेश तावडकर इस बात से काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा, "गोवा ने हाल ही में एएफसी अंडर-16 टूर्नामेंट का आयोजन किया था जहां फीफा विश्व कप के लिए चार देशों ने क्वालिफाई किया। हम यह मौका मिलने से काफी उत्साहित हैं।"
--आईएएनएस
|
Comments: