ला पाज, 23 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरालेस ने शुक्रवार को देश में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए चीन के निवेश और सहयोग को रेखांकित किया।
मोरालेस ने चीनी राजदूत वू युआनशान के साथ दक्षिणी कस्बे ग्रैन चाको डी तारजिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हम अकेला महसूस नहीं करते हैं। सहयोग और निवेश में चीन की उपस्थिति महसूस की गई है, जो एशियाई देश द्वारा बोलीविया में किया गया।"
राष्ट्रपति ने राजदूत के लिए तालियां बजाने का आग्रह करते हुए कहा कि बोलीविया के लिए चीनी ऋण में कोई शर्त जुड़ी नहीं है, जैसा कि पिछले समय में अमेरिका और अन्य संगठनों के ऋण नीतियों में रही थी।उन्होंने कहा, "अगर हम अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के ऋण को समायोजित करते तो हमें निजीकरण की नीतियों को प्रस्तुत करना पड़ता और हमने हमारी राष्ट्रीय विरासत को खो दिया होता।"
--आईएएनएस
|
Comments: