मुंबई, 23 अक्टूबर: अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में हुए कबड्डी विश्व कप के फाइनल में जीत हासिल करने पर भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह समय जश्न मनाने का है।
भारत ने लगातार तीसरी बार कबड्डी विश्व कप का खिताब जीता है। इससे पहले 2004 और 2007 में हुए विश्व कप खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया था।
मौजूदा विश्व विजेता भारत ने फाइनल में अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी ईरान पर अपनी बादशाहत कायम रखते हुए उसे नौ अंकों से हरा दिया। भारत ने लगातार तीसरी बार ईरान को विश्व कप के फाइनल में मात दी है।
मौजूदा विश्व विजेता और एशियन चैम्पियन भारत ने ईरान को खिताबी मुकाबले में 38-29 से मात दी, हालांकि यह खिताबी मुकाबला कई मौकों पर सांस रोकने वाला रहा।अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अमिताभ ने पोस्ट किया, "उत्साह की घड़ी।
भारत ने कबड्डी विश्व कप-2016 का खिताब जीत लिया है। परिवार के साथ टेलीविजन पर इस जीत को देखा।"अमिताभ ने कहा, "हम विजेता हैं और यह जब भी होता है, तो जश्न का समय होता है। ट्विटर और फेसबुक पर प्रशंसा का समय है। भारतीय टीम के लिए जश्न का समय है।
"बॉलीवुड के 74 वर्षीय अभिनेता अमिताभ के अलावा भारतीय क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, धवल कुलकर्णी, वीवीएस लक्ष्मण, दिग्गज महिला बैडमिटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी टीम को बधाई दी है।सायना ने लिखा, "कबड्डी विश्व कप जीतने के लिए बधाई अनूप कुमार (कप्तान)।
भारतीय टीम को सलाम।"सचिन ने कहा, "चैम्पियंस!! कभी विश्व कप में हारे नहीं। हमारे लिए गर्व का समय। आशा है कि यह वैश्विक तौर पर और विकास करे।"
--आईएएनएस
|
Comments: