अंकारा, 23 अक्टूबर: तुर्की के दक्षिण-पूर्वी प्रांत बिंगोल में शनिवार को कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी 'दोगन' की रिपोर्ट के अनुसार, बिंगोल के गर्वनर यावुज सलीम ने बताया कि यह रिमोट नियंत्रित बम हमला बिंगोल के जेंक जिले में तुर्की के पुलिस वाहन को लक्षित कर किया गया था, जब एक पुलिस वाहन वहां से गुजर रहा था।
इसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई और 14 नागरिक तथा छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पतालों में भेजा गया है।
वहीं, तुर्की के सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में पीकेके आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।
--आईएएनएस
|
Comments: