वाशिंगटन, 23 अक्टूबर: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले 100 दिनों में किए जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव पेश कर दिए हैं।
ट्रंप ने इन प्रस्तावों को उनके और अमेरिकी मतदाताओं के बीच एक सौदा बताया है। ट्रंप ने पेन्सिलवेनिया के गुट्टिसबर्ग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार लोगों के द्वारा और लोगों के लिए होगी।
उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को बदलाव और सभी अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ बताया।उन्होंने कहा, "हमारा अभियान उस एक बदलाव को दर्शाता है जो जीवन में सिर्फ एक बार ही आता है।
"ट्रंप की 100 दिवसीय योजना के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन अवैध आव्रजन को रोकने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कदम उठाएगा। इनमें एक दशक में 2.5 करोड़ से अधिक रोजगारों के सृजन, अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सौदों पर दोबारा चर्चा भी शामिल हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: