कोलकाता, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में ग्रुप-बी के मुकाबले में हरनफनमौला प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को मैच के तीसरे दिन शनिवार को पारी और 160 रनों के अंतर से हरा दिया। कर्नाटक की जीत के हीरो कृष्णप्पा गौतम रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए।
दिल्ली की टीम इस मैच में कर्नाटक के सामने पूरी तरह से कमजोर साबित हुई। कर्नाटक ने दिल्ली को पहली पारी में महज 90 रनों पर ढेर कर दिया था और जवाब में अपनी पहली पारी में 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।गौतम की शानदार गेंदबाजी की बौदलत उसने दिल्ली को दूसरी पारी में भी टिकने नहीं दिया और 164 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की।
दिल्ली की तरफ से वरुण सूद (41) और सलामी बल्लेबाज उनमुक्त चंद (38) सर्वोच्च स्कोरर रहे।तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी दिल्ली को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर महज दो रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। अगली ही गेंद पर ध्रुव शोरे भी बिना खाता खोले अभिमन्यु मिथुन का शिकार हुए।
इसके बाद उन्मुक्त ने नितीश राणा (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। 61 के कुल योग पर गौतम ने राणा को अपना पहला शिकार बनाया। यहां से विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं। अंत में जरूर वरुण ने संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी बल्लेबाज का समर्थन नहीं मिला।कर्नाटक की तरफ से मिथुन और श्रेयस गोपाल ने दो-दो विकेट लिए।
श्रीनाथ अरविन्द को एक विकेट मिला।इससे पहले कर्नाटक ने चिदंबरम गौतम (63), मयंक अग्रवाल (56) रविकुमार समर्थ (52), कप्तान करुण नायर (53) और कोनैन अब्बास (52) की बदौलत अपनी पहली पारी में 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।इस मैच से कर्नाटक ने बोनस अंक सहित कुल सात अंक अपनी झोली में डाले और ग्रुप बी की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।
--आईएएनएस
|
Comments: