नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा है कि देश को पशु क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है।
सोहा ने आईएएनएस से कहा,"हमें मजबूत कानून (पशु क्रूरता के खिलाफ) बनाने की आवश्यकता है और मेरा मानना है कि अब कुछ पशु कल्याण के संदर्भ में पारित किया गया है। वे लोग मुझे समझ नहीं आते जो असहाय पशुओं पर क्रूरता करते हैं। पशु जो सिर्फ आपको प्यार देते हैं।"
'रंग दे बसंती' की अभिनेत्री ने मानव जाति को बुरा करार दिया।अभिनेता सैफ अली खान की छोटी बहन ने कहा, "पूरी मानव जाति इस धरती पर बुरी और विनाशकारी है। हम इस धरती और जानवरों को नष्ट कर रहे हैं।
"अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें जानवरों के प्रति अधिक सहानुभूति है।सोहा ने कहा,"मुझे जानवरों के प्रति बहुत सहानुभूति है। ऐसे लोगों के लिए सख्त कानून और दंड होना चाहिए।"हाल ही में सोहा की '31 अक्टूबर' रिलीज हुई, जिसमें उनके साथ वीर दास भी हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: