बगदाद, 22 अक्टूबर: अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर शनिवार को बिना किसी पूर्व सूचना के इराक पहुंचे, जहां इराकी सुरक्षाबल मोसुल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को हराने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा मंत्री इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी, अन्य अधिकारियों तथा सैन्य कमांडरों से मुलाकात कर मोसुल में आईएस के खिलाफ इराकी हमलों पर चर्चा करेंगे।
सैकड़ों अमेरिकी सैनिक पहले से ही इराक में मौजूद हैं, जो आईएस को लड़ाई में हराने के लिए इराकी सैनिकों के प्रशिक्षक तथा सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं।
अमेरिकी नेतृत्व वाला अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन इराक तथा सीरिया में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमलों को अंजाम दे रहा है।कार्टर का यह दौरा ऐसे समय में सामने आया है, जब आईएस विरोधी गठबंधन के समर्थन में इराकी सुरक्षाबल मोसुल से आईएस को उखाड़ फेंकने के लिए निर्णायक जंग कर रहे हैं।
इराकी सुरक्षा बल के कमांडर-इन-चीफ अल अबादी ने 17 अक्टूबर को देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर पुन: नियंत्रण करने के लिए बड़े हमले शुरू करने की घोषणा की थी।बगदाद से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोसुल जून 2014 से ही आईएस के कब्जे में है।
--आईएएनएस
|
Comments: