मुंबई, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत और पाकिस्तान के बीच जारी विवाद के कारण मुश्किलों में घिरी फिल्मकार करन जौहर की आगामी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज में कोई परेशानी नहीं आने वाली है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शनिवार को फिल्म की रिलीज का विरोध रोकने की घोषणा की, जिससे करन और फिल्म की पूरी यूनिट ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण यह विवादों में घिरी थी।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से इस मामले में किए गए हस्तक्षेप के बाद यह घोषणा हुई है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई का दौरा किया था, जब बॉलीवुड के प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की थी।
फडणवीस ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे, करन और निर्माता 'गिल्ड ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष मुकेश भट्ट तथा अन्य शामिल थे। यह बैठक मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर हुई थी।
उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद मनसे ने फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी दी थी। इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए। भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।
फिल्म रिलीज में आड़े आने वाली मुश्किलों के मद्देनजर फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, जिन्होंने फिल्म रिलीज में किसी तरह की मुश्किल नहीं आने का भरोसा दिलाया था।फिल्म दिवाली से दो दिन पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद मुख्य भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: