लंदन, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| हॉलीवुड अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ एक्शन व रोमांच से भरपूर फिल्म 'बीस्ट्स ऑफ बर्डन' में मादक पदार्थ तस्कर की भूमिका निभाएंगे। वेबसाइट 'वराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग सवाना में नवंबर के अंत तक शुरू होगी।
एडम होलजेल की पटकथा का निर्देशन स्वीडिश फिल्मकार जेस्पर गैन्सलैंड्ट करेंगे। यह कहानी एक पायलट पर आधारित है जो सीमा पार मादक पदार्थो की तस्करी का धंधा करता है।रेडक्लिफ हाल ही में फिल्म 'स्विस आर्मी मैन' और 'नाउ यू सी मी-2' में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में 'इंम्पीरियम' भी शामिल है।
--आईएएनएस
|
Comments: