विजयनगरम, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| कप्तान जयदेव शाह (217) के दोहरे शतक और शेल्डन जैक्सन (105) तथा चिराग जानी की मजबूत शतकीय पारियों की बदौलत सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में महाराष्ट्र के खिलाफ अपनी पहली पारी में शुक्रवार को आठ विकेट गवांते हुए 657 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने टीम के लिए 93 रनों का अहम योगदान दिया।
इसके जबाव में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक महाराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 18 रन बनाए हैं। टीम के लिए कप्तान स्वप्निल गुगाले 10 और मुर्तजा ट्रंकवाला सात रन बनाकर नाबाद लौटे।इससे पहले, गुरुवार को अपने स्कोर 3 विकेट पर 285 रनों से आगे खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने शुक्रवार को अपने खाते में 372 रन और जोड़े।
पहले दिन टीम ओर से आउट होने वाले तीन बल्लेबाज अवी बारोट (24), सागर जोगियानी (28) और जेक्सन रहे, वहीं पुजारा 79 और शाह 36 रनों पर नाबाद लौटे थे।सौराष्ट्र को दिन का पहला झटका पुजारा के रूप में लगा। उनका विकेट 317 रनों के कुल योग पर गिरा। इसके बाद अर्पित वसावाडा (46) और चिराग काफी समय तक पिच पर जमे रहे और उनकी दमदार पारियों की बदौलत टीम ने 657 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।महाराष्ट्र के लिए मोहसिन सैय्यद ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।
--आईएएनएस
|
Comments: