कुआलालम्पुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने सीआईएमबी क्लासिक में अपना शानदार खेल जारी रखा है।
उन्होंने टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को लगातार दूसरी बार 6 अंडर 66 का स्कोर किया। दिन की समाप्ति तक वह दूसरे स्थान पर चल रहे थे।
पहले स्थान पर मौजूदा चैम्पियन जस्टिन थॉमस काबिज हैं।एशियन टूर विजेता लाहिड़ी एक समय थॉमस के बराबर चल रहे थे लेकिन 18वें होल में वह बोगी लगा बैठे और दो शॉट से पीछे रहते हुए दूसरे स्थान पर रहे।टूर्नामेंट के पहले दिन गुरुवार को भारतीय खिलाड़ी पांचवें स्थान पर थे। दो दिनों तक का उनका अब तक का कुल स्कोर 12 अंडर 132 है। वह थॉमस से दो शॉट पीछे हैं।लाहिड़ी लगातार दूसरे दिन अच्छी शुरुआत के बाद अंत में कुछ शॉट से चूक गए। उन्होंने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन बर्डी लगाई।
पांचवें एवं सातवें होल में वह बोगी खेल गए।इसके बाद उन्होंने 10वें, 13वें और 14वें होल में भी बर्डी लगाईं।लाहिड़ी ने कहा, "मैंने जिस तरह से दिन का अंत किया वह निराशाजनक है। दोनों दिन मैंने चार से पांच शॉट गंवा दिए। मैं इससे बेहतर स्थिति में होता। हालांकि यह अभी खत्म नहीं हुआ है।"अमेरिका के थॉमस ने भी दूसरे दिन 6 अंडर 66 का स्कोर किया। पहले दिन उन्होंने 64 का स्कोर किया था। अमेरिकी खिलाड़ी का अभी तक का कुल स्कोर 14 अंडर 130 है।
--आईएएनएस
|
Comments: