कोलकाता, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| कर्नाटक ने ईडन गरडस क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मुकाबले के दूसरे दिन दिल्ली के खिलाफ अपनी पहली पारी में 414 रन बनाए।
कर्नाटक ने दिल्ली को पहली पारी में महज 90 रनों पर ढेर कर दिया था। इसी के साथ कर्नाटक ने उस पर पहली पारी के आधार पर 324 रनों की बढ़त ले ली।
कर्नाटक की तरफ से सर्वाधिक 63 रन चिदंबरम गौतम ने बनाए। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 56 रविकुमार समर्थ और कप्तान करुण नायर ने 53-53 रनों का योगदान दिया। कौनिन अब्बास ने 52 रन बनाए।अपने गुरुवार के स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 131 रनों से आगे खेलने उतरी कर्नाटक के सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और अहम साझेदारियां कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।हालांकि उसे दिन की शुरुआत में ही झटका लगा।
नाइटवॉचमैन अभिमन्यु मिथुन (12) तीन रन जोड़ कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नायर ने अब्बास के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।अंत में गौतम और श्रेयस गोपाल (46) ने दिल्ली के गेंदबाजों पर लगातार रन बटोरते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दिन की अंतिम गेंद पर वरुण सूद ने श्रीनाथ अरविंद (14) को आउट कर कर्नाटक की पारी का अंत किया।दिल्ली की तरफ से वरुण ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। विकास टोकस को तीन सफलताएं मिलीं। ईशांत शर्मा, पवन सुयल और मनन शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
--आईएएनएस
|
Comments: