गाजा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिण वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने गुरुवार को फिलीस्तीनी युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। फिलीस्तीन राष्ट्रीय प्राधिकरण (पीएनए) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उत्तरी हेब्रॉन के बेट ओम्मर के गांव में फिलीस्तीनी युवक को गोली मारी गई।
गांव से जुड़े स्थानीय सूत्रों ने बताया कि गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया और काफी समय तक खून बहता रहा।सैनिकों ने एंबुलेंस को शव तक पहुंचने से रोकने का भरसक प्रयास किया।हालांकि, इस घटना पर इजरायल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
--आईएएनएस
|
Comments: