बीजिंग, 20 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा कि चीन अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थो के खिलाफ जंग को लेकर फिलीपींस की नई सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है और इन क्षेत्रों में फिलीपींस के साथ सहयोग करना चाहता है।
शी ने यह टिप्पणी फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते से बातचीत के दौरान की। इस दौरान उन्होंने चीन और फिलीपींस के बीच अच्छे व स्थिर संबंधों के विकास के लिए दक्षिण चीन सागर विवाद पर आपसी बातचीत के जरिये समाधान ढूंढ़ने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों को दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर आपसी विवादों को दूर करने की जरूरत है और इसके लिए बातचीत के तरीकों को अपनाया जाना चाहिए।
--आईएएनएस
|
Comments: