बीजिंग, 20 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन में विस्थापितों की संख्या बढ़कर 24.7 करोड़ हो गई है, जो वर्ष 2015 के अंत में कुल आबादी का 18 फीसदी है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार योजना आयोग (एनएचएफपीसी) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इन विस्थापितों में बुजुर्ग आबादी में लगातार इजाफा हो रहा है, जो 7.2 फीसदी है। इन विस्थापितों में कामकाज के लिए अपना घर छोड़कर किसी और जगह रहने वाले लोग शामिल हैं।
एनएचएफपीसी के विस्थापित आबादी के सेवा एवं प्रबंधन विभाग के प्रमुख वांग कियान ने कहा कि बुजुर्ग लोग मुख्य रूप से युवा पीढ़ियों की देखरेख, बेहतर स्थानों पर रहने और कामकाज के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में रहने के लिए विस्थापित होते हैं।
वांग के मुताबिक, ऐसे विस्थापित बुजुर्ग आबादी जो अपने पोते-पोतियों की देखरेख करती हैं, उनकी संख्या कुल विस्थापित बुजुर्ग आबादी में 43 फीसदी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में तेजी से हो रहे शहरीकरण की वजह से विस्थापितों की आबादी 2020 तक 20 करोड़ से ऊपर ही रहेगी।
--आईएएनएस
|
Comments: