बीजिंग, 20 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फिलीपींस के साथ मजबूत संबंधों पर जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों को दक्षिण चीन सागर मुद्दे पर आपसी विवादों को दूर करने की जरूरत है और इसके लिए बातचीत के तरीकों को अपनाया जाना चाहिए।
शी ने गुरुवार को फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते से बातचीत के दौरान कहा कि चीन और फिलीपींस के बीच अच्छे व स्थिर संबंधों के विकास के लिए दक्षिण चीन सागर विवाद पर आपसी बातचीत के जरिये समाधान ढूंढ़ना महत्वपूर्ण है।
--आईएएनएस
|
Comments: