हेकू, 20 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। दक्षिण चीन में बुधवार दोपहर एक बार फिर 'सारिका' तूफान ने दस्तक दी। हालांकि यह तूफान कमजोर पड़ गया है। वहीं, हेनान प्रांत में इस तूफान के कारण आंधी और भारी बारिश हुई। वहां मंगलवार सुबह इसने दस्तक दी थी। तूफान ने गुआंग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के दोंगशिंग शहर में बुधवार को दोपहर 2.10 बजे दूसरी बार दस्तक दी। इस दौरान हवा की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रतिघंटा रही।
तूफान के कमजोर पड़ने से हेनान में उड़ान सेवाएं और हाईस्पीड रेल सेवाओं की सेवा सामान्य हो गई हैं।हेनान की राजधानी हेकू में मेलान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान सेवाएं सामान्य हो गईं और मंगलवार शाम से यहां से विमानों का आवागमन सामान्य रहा।हेनान और गुआंगडोंग प्रांत के बीच कियोंगझू स्ट्रेट पर नौकाओं का संचालन बुधवार दोपहर बहाल हो गया।गौरतलब है कि 'सारिका' इस साल का 21वां तूफान है। इसने सबसे पहले मंगलवार सुबह पूर्वी हेनान में दस्तक दी थी।
--आईएएनएस
|
Comments: