संयुक्त राष्ट्र, 20 अक्टूबर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा किए गए असफल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था, जो असफल रहा।
15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने इस संबंध में जारी एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा किया गया यह परीक्षण सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत नियमों का उल्लंघन है।सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को रोकने के लिए पांच प्रस्ताव पारित किए हैं, जिसमें से सबसे नवीनतम प्रस्ताव मार्च में लागू किया गया। इसमें उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए जिसमें निर्यात पर पाबंदी और संपत्तियों को फ्रीज करना शामिल है।
--आईएएनएस
|
Comments: