वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उनके पिता 'सही काम करेंगे', फिर चाहे वह चुनाव जीतें या नहीं। वह आठ नवंबर के चुनाव के नतीजों को स्वीकार करेंगे।
'टाइम' पत्रिका को दिए बयान में इवांका ने कहा कि यदि उनके पिता चुनाव में हिलेरी क्लिंटन से हार जाते हैं तो वह हिलेरी की जीत को स्वीकार करेंगे।
समाचार एजेंसी एफे ने इवांका के हवाले से बताया, "देखिए, मेरे पिता चुनाव जीतने के लिए मैदान में हैं। मैं वैकल्पिक नतीजों के बारे में बात करने की इच्छुक नहीं हूं। मुझे लगता है कि मेरे पिता सही कदम ही उठाएंगे। वह इसी तरह के इंसान हैं।"ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि चुनाव में उन्हें हराने के लिए धांधली की जा रही है।
हालांकि उनके इस रुख को खुद उनकी चुनाव प्रचार टीम ने इसका खंडन किया जिसमें अभियान निदेशक केलयान कॉन्वे शामिल हैं।यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि चुनाव को उनके पिता के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके जवाब में इवांका ने कहा, "मैं आपको बता दूं कि मीडिया काफी शातिर है।
"उन्होंने कहा कि मीडिया पक्षपाती है और इस संदर्भ में चुनाव में धांधली हो रही है।समाचार एजेंसी एफे ने इवांका के हवाले से बताया, "मुझे लगता है कि मीडिया के परिप्रेक्ष्य में मेरे पिता का एक इंसान व व्यवसायी के रूप में सटीक चित्रण करना तथा उनकी उपलब्धियों को बताना बहुत मुश्किल होगा।
"वह आगे कहती हैं, "हमने कई मुख्यधारा के प्रकाशनों से बात करना और संपर्क साधना बंद कर दिया, क्योंकि वे सुनना नहीं चाहते थे। मैं लगभग सालभर पहले इन प्रकाशनों के संवाददाताओं से बात करना चाहती थी और उनसे कहना चाहती थी कि कम से कम हमारा पक्ष भी तो सुनें, लेकिन वह सब निर्थक साबित हुआ।"इवांका कहती हैं, "चाहे वह जीतें या हारें, मुझे लगता है कि वह इन नतीजों को स्वीकार करेंगे।"
--आईएएनएस
|
Comments: