लॉस एंजेलिस, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता विन डीजल को उम्मीद है कि बतौर निर्देशक एफ. गैरी ग्रे की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' का आठवां भाग अगले साल ऑस्कर जरूर जीतेगा। ग्रे की फिल्म 'स्ट्रेट आउटा कॉम्पटन' 88वें अकादमी पुरस्कारों के दौरान सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा की श्रेणी में ऑस्कर जीतने से चूक गई थी। हालांकि, डीजल को लगता है कि निर्देशक अगले साल जरूर ऑस्कर जीतेंगे।
डीजल ने वेबसाइट 'ईटीऑनलाइन' को बताया कि उन्हें लगता है कि निर्देशक ने जिम्मेदारी के साथ फिल्म बनाई है।फिल्म में डोमिनिक टोरेटो की भूमिका निभा रहे अभिनेता ने कहा, "(फास्ट-8) अलग है। यह बहुत गहरी फिल्म है।"अभिनेता के मुताबिक, "मेरा चरित्र आपको वास्तव में हैरान कर देगा।"'फास्ट-8' अमेरिका में 14 अप्रैल, 2017 को रिलीज होने वाली है।
--आईएएनएस
|
Comments: