फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ अब मुश्किलों से निकल चुकी है। शनिवार को फिल्म का विरोध कर रहें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ;मनसेद्ध ने फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ कर दिया है। शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।
बैठक में मनसे ने कहा कि लम्बे समय से फिल्म के रिलीज का विरोध अब नही करेगा। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के इस घोषणा से फिल्मकार करन जौहर सहित पूरे फिल्म की टीम को बड़ी राहत मिली है।
इसके साथ ही बैठक में आगामी फिल्मों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया। फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के निर्माता ने वादा किया कि वे आगे आने वाली फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।
गौरतलब हो कि शनिवार को इस बैठक में मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे समेत साजिद नाडियावाला, मुकेश भट्ट, सिद्धार्थ रॉय कपूर सहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस मौजूद रहें। बैठक में फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने कहा कि आगे से पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमने अपना ये फैसला महाराष्ट मुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया है। उन्होंने ने कहा कि हम पहले हिंदुस्तानी हैं।
बता दें कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने की वजह से मनसे ने इस फिल्म के रिलीज का विरोध कर रहा था।
पिछले महीने कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के आर्मी वेस पर आंतकी हमला हुआ था। जिसमें भारत के 18 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले में पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया गया था।
इसके बाद भारतीय सेना ने 29 सितंबर को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कार्रवाई किया। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ही दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई। इसी के चलते फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ को भी विवादों से गुजरना पड़ा।
फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ दिवाली से दो दिन पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
श्रोत-आईएएनएस
|
Comments: