इस्लामाबाद, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| बलूचिस्तान में सीसा और जिंक की एक खान में चार सप्ताह पहले प्रवेश करने के बाद मरने वाले दो चीनी इंजीनियरों के शव बचावकर्ताओं को मिल गए हैं।
डॉन ऑनलाइन की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियर लासबेला जिले के दुद्दर इलाके की खदान में फंसे पाकिस्तानी श्रमिक मोहम्मद अनवर को बचाने के लिए गए थे।
एमएमसी हुआए दुद्दर माइनिंग कंपनी (एमएचडी) के एक अधिकारी ने बुधवार देर रात कहा, "चीनी इंजीनियरों और बचाव दलों ने अपना कार्य फिर से शुरू किया और वहां पहुंच गए जहां दो शव थे।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी श्रमिक की लाश अभी तक बरामद नहीं हुई है।दोनों शवों को कराची के आगा खॉन अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अधिकारियों ने कहा कि इंजीनियरों का परिवार कराची पहुंच चुका है।
--आईएएनएस
|
Comments: