अहमदाबाद, 19 अक्टूबर: बांग्लादेश ने बुधवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए कबड्डी विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में अर्जेटीना को 41 अंकों के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही विश्व कप के इस संस्करण में बांग्लादेश ने अपने अभियान का विजयी समापन किया। बांग्लादेशी टीम विश्व कप के सेमीफाइनल मे नहीं पहुंच सकी है।
ग्रुप-ए में बांग्लादेश ने पांच मैचों में से तीन जीतकर कुल 16 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। इस ग्रुप से भारत और दक्षिण कोरिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।बांग्लादेश इस मैच में अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम पर पूरी तरह से हावी रही।
उसने पहले हाफ की समाप्ति तक 33-15 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे हाफ में उसने अपना दबदबा कायम रखते हुए 34 अंक अपने खाते में डाले वहीं अर्जेटीना इस हाफ में सिर्फ 11 अंक ही हासिल कर पाई।ऐसा माना जा रहा था कि बांग्लादेशी टीम कम से कम सेमीफाइनल में तो जरूर जगह बना लेगी लेकिन भारत और कोरिया से पिटने के बाद उसकी हसरतें अधूरी रह गईं।बांग्लादेश ने अपने अभियान की शुरुआत जीत से की थी।
उसने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को 52-18 से हराया था इसके बाद उसे भारत के हाथों 20-57 और कोरिया के हाथों 32-35 से हार मिली।इन दो हार के बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। इसके बाद हालांकि इस टीम ने अपने ग्रुप की दो कमजोर टीमों-आस्ट्रेलिया को 80-8 से और अर्जेटीना को 67-26 के अंतर से हराया।
आस्ट्रेलिया ने पांच में से एक मैच जीता लेकिन दक्षिण अमेरिकी टीम का खाता तक नहीं खुल सका।बांग्लादेश के लिए अर्जेटीना के खिलाफ तुहीन तरफदार ने सबसे अधिक 16 अंक बटोरे जबकि कप्तान अरुदुजमान मुंशी ने 13 अंक बनाए। इसके अलावा एसएम अल मामून ने 10 अंक जुटाए। बांग्लादेश ने इस मैच में अपनी विपक्षी टीम को चार बार ऑल आउट किया।
अर्जेटीना के लिए इयूसीनियो पीटरमान ने आठ अंक बनाए। हारी हुई टीम टैकल में तो बांग्लादेश की बराबरी नहीं कर सकी और 14 के मुकाबले सिर्फ दो टैकल अंक जुटा सकी लेकिन रेड में उसने अच्छा खेल दिखाते हुए 42 के मुकाबले 23 अंक बनाए।
--आईएएनएस
|
Comments: