मॉस्को, 18 अक्टूबर: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन के नेताओं के साथ बर्लिन में बुधवार को नॉर्मेडी फार्मेट के तहत होने वाली बैठक में भाग लेंगे।
क्रेमलिन ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, "राष्ट्रपति बुधवार को बर्लिन की यात्रा करेंगे।
वहां उनका पूरे दिन नहीं बल्कि शाम को एक कामकाज से जुड़ा दौरा है। वह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेन्को से मुलाकात करेंगे।"
इससे पहले क्रेमलिन बार-बार पुतिन के यूक्रेन संकट पर होने वाली उस बैठक में भाग लेने की पुष्टि करने से इनकार करता रहा था। पिछले हफ्ते रूस के नेता ने बुधवार को होने वाली पूर्व निर्धारित फ्रांस की यात्रा भी रद्द कर दी थी।
--आईएएनएस
|
Comments: