रियो डी जनेरियो, 19 अक्टूबर: फ्लामेंगो क्लब की ब्राजील सेरी-ए लीग खिताब जीतने की उम्मीद को उस वक्त झटका लगा, जब एक खेल न्यायाधिकरण ने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी फ्लूमिनेंसे पर मिली उसकी जीत को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। फ्लामेंगो ने लीग में फ्लूमिनेंसे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 2-1 से जीत हासिल की थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील की खेल न्याय अदालत (एसटीजेडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने फ्लूमिनेंसे की ओर से मुकाबले के परिणाम पर कार्यवाही शुरू करने की अपील को मान लिया है।
एसटीजेडी के अध्यक्ष रोनाल्डो पिआसेंते ने अपने बयान में कहा, "मैंने अपील को स्वीकार कर लिया है और ब्राजील फुटबॉल परिसंघ से मुकाबले के परिणाम की पुष्टि को टालने के लिए कहा है।
"फ्लूमिनेंसे ने वोल्टा रेडोंडा में खेले गए मुकाबले के दूसरे हाफ में गोल किया था, जिसे रेफरी सैंड्रो रिक्की ने ऑफसाइड करार दिया था।फैसला सही था, लेकिन फ्लूमिनेंसे ने दावा किया कि रिक्की ने मैदान के बाहर मौजूद उन अधिकारियों के सुझाव पर यह फैसला सुनाया जिन्हें टीवी रिप्ले देखने की सुविधा थी।
फुटबाल के नियम इस बात की मनाही करते हैं कि ्रकोई भी फैसला वीडियो तकनीक के इस्तेमाल से किया जाए। एसटीजेडी को इस मामले में एक माह के भीतर फैसला सुनाना होगा।
--आईएएनएस
|
Comments: