नेपीथा, 19 अक्टूबर: म्यांमार के केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को अगले साल 1 अप्रैल को संसदीय उप चुनाव कराने की घोषणा की।
यह उप चुनाव 18 खाली सीटों को भरने के लिए होंगे। इनमें से 9 निम्न सदन (हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव) की, 3 उच्च सदन (हाउस ऑफ नेशनलिटिज) की तथा 6 राज्य विधानसभाओं की हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया कि आयोग के मुताबिक विदेशों में रह रहे मतदाता 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच अपना वोट अग्रिम रूप से भेज सकते हैं।
उम्मीदवारों का नामांकन 28 नवम्बर से 7 दिसम्बर के बीच किया जाएगा। चुनाव अभियान की अवधि 30 जनवरी से 30 मार्च रखी गई है। इसके बाद 1 अप्रैल को मतदान के बाद अगले चार दिनों में विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी।
--आईएएनएस
|
Comments: