तेहरान, 19 अक्टूबर: ईरान में अमेरिका के लिए जासूसी करने तथा अमेरिकी सरकार से संपर्क रखने के आरोप में चार ईरानी नागरिकों तथा दो ईरानी मूल के अमेरिकी नागरिकों को 10 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
ईरान की न्यायपालिका ने दो दोषियों की पहचान ईरानी-अमेरिकी सियामाक नमाजी तथा उसके 80 वर्षीय पिता बाकेर नमाजी के रूप में की है, जबकि अन्य की पहचान ईरानी नागरिकों नजार जाका, फरहाद अब्द-ए सालेह, कामरान कादरी तथा अलीरेजा ओमिदवार के रूप में की गई है।
खबर सामने आने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने ईरान से दोनों ईरानी-अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने की मांग की है।सियामाक नमाजी को अक्टूबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसके पिता बाकेर नमाजी को इस साल फरवरी में हिरासत में लिया गया था।
सियामाक कथित तौर पर पहले शारजाह के क्रिसेंट पेट्रोलियम ऑयल एंड गैस कंपनी के लिए काम कर चुके हैं।
बाकेर ईरानी प्रांत के पूर्व गवर्नर रह चुके हैं और सोमालिया, केन्या, मिस्र व अन्य देशों में यूनिसेफ के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर चुके हैं।
--आईएएनएस
|
Comments: