ओस्लो, 19 अक्टूबर: नार्वे की किफायती विमानन सेवा नार्वेजियन एयर शटल ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपनी सभी उड़ानों पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में कहा, "हम अपने सभी यात्रियों को सूचित करेंगे कि नार्वेजियन उड़ानों में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने की अनुमति नहीं है।
यात्री इस तरह के फोन को न तो बोर्ड पर और न ही सामान में ला सकते हैं।"
प्रतिबंध से पहले यात्रियों को सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 को विमान में ले जाने की अनुमति थी, लेकिन एयरलाइंस ने कहा था कि यात्री विमान में फोन बंद रखेंगे और उड़ान के दौरान चार्ज नहीं करेंगे।
अगस्त में नए उत्पादों के लांच होने के बाद से सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की बैटरी में विस्फोट के कई मामले सामने आए। सैमसंग ने 11 अक्टूबर को इस फोन का उत्पादन और बिक्री दोनों ही पर रोक लगा दी।
--आईएएनएस
|
Comments: