नई दिल्ली, 18 अक्टूबर: अपनी किस्म का पहला रियलिटी शो 'द वॉल्ट' टीवी पर लांच हो चुका है। पहले एपिसोड में चार स्टार्टअप ऑथेंटीकुक, मेड्मांक, बॉक्सरशॉर्ट्स और फिशैप्पी शामिल हुईं।
इन्होंने 'द वॉल्ट' में फंडिंग हासिल करने के लिए निवेशकों का सामना किया, जिसमें मेड्मांक और बॉक्सरशॉर्ट्स सफल रहीं। पहले एपिसोड में भाग लेने वाली दो स्टार्टअप कंपनियां मेड्मांक और बॉक्सरशॉर्ट्स अपनी 'ऐंटरप्राइजिंग पिच' और 'इन्नोवेटिव बिजनेस मॉडल' के बल पर निवेश प्राप्त करने में कामयाब रहीं।
मेड्मांक ने ओमैक्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित गोयल और इंड्रिटेड कैपिटल के चेयरमैन सुदीप बंद्योपाध्याय से कुल 1 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त किया। मोहित ने द बीयर कैफे के संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल सिंह के साथ मिलकर बॉक्सरशॉर्ट्स को 25 लाख रुपए की फंडिंग दी।
मुंबई की फूड टेक स्टार्टअप ऑथेंटीकुक कोई भी निवेश आकर्षित करने में नाकाम रही लेकिन उसे 'इनक्युबेशन' की पेशकश की गई ताकि वह अपने बिजनेस मॉडल को और परिष्कृत कर सके। फिशैप्पी को 'ऐलीवेटर पिच' के बाद ही बाहर होना पड़ा।
शो के रचनाकार जतिन गोयल ने कहा, "भारतीय उद्यमी समुदाय 'द वॉल्ट' को लेकर बहुत उत्साहित है। हमें गर्व है कि पहला एपिसोड इतना कामयाब रहा। इमोशन, ड्रामा और पैशन, हर लिहाज से यह भरपूर था। इसमें वह सब कुछ था जिसका वादा किया गया था।
इस एपिसोड में चार स्टार्टअप कंपनियों ने कोशिश की, उनमें से दो कंपनियां कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हासिल करने में सफल रहीं। इससे पता चलता है कि 'द वॉल्ट' हमारे देश के उभरते उद्यमियों के सपने सच करने में कितनी अहम भूमिका निभा सकता है।
हमें यकीन है कि जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ेगा, हम निवेश हासिल करने की प्रक्रिया के आवरण को हटा देंगे और पूरे भारत में उद्यम को घर-घर में समझा जा सकने वाला विचार बना देंगे।
"'द वॉल्ट' भारत में अपनी किस्म का एकमात्र प्लेटफॉर्म है जो देश भर के आकांक्षी उद्यमियों को एक मौका देता है कि वे टेलीविजन पर निवेशकों के एक पैनल के समक्ष अपने कारोबारी विचार पेश कर सकें और अपने उपक्रम में पैसा लगाने के लिए उन्हें मना सके।
यह शो स्टार्टअप कंपनियों, लघु व मध्यम उद्यमों, विद्यार्थियों तथा घरेलू व ग्रामीण उपक्रमों के लिए खुला है। कार्यक्रम का प्रसारण हर शनिवार शाम 7.30 बजे ईटी नाऊ पर हो रहा है।
--आईएएनएस
|
Comments: