बैंकॉक, 18 अक्टूबर: थाई पुलिस ने कथित तौर पर बैंकॉक और आसपास के प्रांतों में तीन बम लगाने की योजना बना रहे एक समूह के कथित सदस्य को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, शहर के पुलिस प्रमुख थम्मनून त्रिथीप्पायाफॉन्ग ने सोमवार को कहा कि पुलिस और सेना ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के दक्षिण स्थित सामुत प्राकन में संदिग्ध के घर पर छापेमारी कर चार बक्से बरामद किए, जिसमें बम बनाने की सामग्री रखी हुई थी।
यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब पुलिस ने महीने के प्रारंभ में आगाह किया था कि 25 अक्टूबर और 30 अक्टूबर के बीच राजधानी में कोई संभावित हमला हो सकता है।पुलिस ने उसके बाद दूतावासों और हवाईअड्डों के पास, शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
--आईएएनएस
|
Comments: