कोलकाता, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| जादवपुर विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा मीता मंडल की मौत के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मीता के देवर राहुल मंडल को सोमवार की रात को और उसकी सास कल्पना मंडल को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलबेरिया के एक रिश्तेदार के यहां से मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले मीता के पति राणा मंडल और ससुर दिजेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया था।कोलकाता के पास कुशबेरिया में राणा मंडल की पत्नी मीता ने सोमवार को अपने पति से एक विवाद के बाद कथित तौर से आत्महत्या कर ली थी।मीता के ससुराल पक्ष का कहना है कि मीता ने आत्महत्या की है, जबकि मीता के दोस्तों और परिवार का कहना है उसके शरीर पर बहुत सारे घाव थे, जिससे साफ है कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी।
घरेलू हिंसा के खिलाफ बढ़ती रैलियों और अपराधियों को सजा देने की बढ़ती मांग के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नाबन्ना में सोमवार को मीता के परिवार से मिलने के बाद सीआईडी जांच का आदेश दिया।अधिकारी ने कहा, "हम आगे मामले की जांच के लिए राणा, राहुल और दिजेंद्र की पुलिस रिमांड की मांग करेंगे।"
--आईएएनएस
|
Comments: