टोक्यो, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| जापान सरकार को उम्मीद है कि सम्राट अकिहितो 2018 तक पद त्याग कर सकते हैं। अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह पहली बार है कि एक खास तारीख बताई गई है। जापान के 82 साल के सम्राट ने अगस्त में अपना पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसके लिए जापानी संविधान में कोई प्रावधान नहीं है।
सम्राट ने एक टेलीविजन भाषण में अपने गिरते स्वास्थ्य और ज्यादा उम्र की वजह से पुत्र नरहितो के लिए पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद सरकार ने सम्राट की इच्छाओं की पूर्ति के लिए खास विधायी कानून पारित करने का प्रस्ताव दिया है।एक बार संसदीय प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद प्रशासन को साल 2018 में पद त्याग किए जाने की उम्मीद है। इम्पीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी के अधिकारियों को एक साल अपने लिए उपयुक्त प्रमुख तय करने के लिए दिया गया है।
यह घोषणा सरकार के द्वारा पद त्याग प्रक्रिया के प्रबंधन प्रस्तावों के एक विशेषज्ञ समूह गठित किए जाने के एक दिन बाद हुई है।सरकार चाहती है कि समूह जल्द से जल्द उसकी सुविधा के लिए प्रस्तावों की एक श्रंखला प्रस्तुत करे। ताकि संविधान में बिना संशोधन किए विशेष कानून बनाया जा सके।
संविधान में संशोधन की प्रक्रिया बहुत ही लंबी और जटिल है।प्रधानमंत्री शिजो आबे प्रशासन की योजना इसे साल 2017 की शुरुआत में संसद में पेश करने की है, जिससे पद त्याग का रास्ता बनाया जा सके। एक सर्वेक्षण में जापानी नागरिकों ने इस कदम का समर्थन किया है।
--आईएएनएस
|
Comments: