वाशिंगटन, 19 अक्टूबर: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भरोसा जताया है कि इराकी बल और उनके सहयोगी मोसुल को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चंगुल से मुक्त करा लेंगे।
ओबामा ने हालांकि, यह भी माना है कि मोसुल को आईएस से आजाद कराने का इराक का अभियान थोड़ा कठिन होगा।
व्हाइट हाउस में इटली के प्रधानमंत्री मत्तेओ रेंजी के साथ मंगलवार को ओबामा ने संवाददाताओं से कहा, "मोसुल को आजाद कराने के लिए इराक की ओर से शुरू किया गया अभियान एक अन्य बड़ा कदम है।"
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ओबामा ने कहा, "आईएस को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए संयुक्त रूप से हमारा मुख्य ध्यान नागरिकों के लिए सुरक्षा और मानवीय सहायता उपलब्ध कराने पर केंद्रित होगा।"
इराक के कुर्द लड़ाकों का लक्ष्य मोसुल को आईएस के कब्जे से आजाद कराने का है, जिसके लिए 17 अक्टूबर से अभियान शुरू किया जा चुका है।
अमेरिका और इटली सहित अन्य पश्चिमी देशों ने आतंकवादी संगठन के खिलाफ इराक के अभियान का समर्थन किया है।
(आईएएनएस)
|
Comments: