इस्तानबुल, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने सोमवार को दोहराया कि उनका देश इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे से इराकी शहर मोसुल को मुक्त कराने के लिए अभियान में शामिल होने को संकल्पित है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एर्दोगन ने कहा, "इराक के साथ तुर्की की 350 किलोमीटर लंबी सीमा है और लगातार खतरे में है।"
बगदाद के कड़े विरोध के बावजूद तुर्की के नेता ने शपथ ली कि अंकारा खुद को अभियान में शामिल करेगा और आक्रमण के बाद वार्ता की मेज पर भी होगा।उन्होंने कहा, "इससे बाहर रहना तुर्की के लिए संभव नहीं है।
"उधर, इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने कसम खाई कि मोसुल को मुक्त कराने के लिए किसी भी हालत में अंकारा को हमले में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।मोसुल के निकट बशिका शिविर के निकट तुर्की की सेना की उपस्थिति से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
साल 2014 से मोसुल आईएस के कब्जे में है।अल अबादी ने अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना के समर्थन से सोमवार सुबह बहुप्रतीक्षित अभियान शुरू करने की घोषणा की।साल 2014 में अमेरिकी सेना के हटने के बाद इराक में यह सबसे बड़ा अभियान है।
--आईएएनएस
|
Comments: